अभिभावक शिक्षक बैठक

 अभिभावक शिक्षक बैठक2023

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल रुद्रपुर रोड देवरिया में अभिभावक टीचर बैठक हुई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके विश्वकर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक को संबोधित करते हुए उनका आदर सम्मान किया तथा बच्चों के भविष्य के विकास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चे पहले हमारे बच्चे हैं उसके बाद आपके बच्चे हैं इसलिए कि आप फीस जमा करते हैं और हम बारहों  महीने प्रति दिन हर पीरियड में आपके बच्चे के साथ रहते हैं तथा उसकी देखभाल करते हैं और उनकी हमेशा उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते हैं। प्रधानाचार्य पीके विश्वकर्मा ने बच्चों के विकास के लिए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित स्कूल भेजें।यदि कोई छात्र-छात्रा किसी कारण अनुपस्थित होता है तो उसकी जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से विद्यालय को दी जाए। विद्यालय द्वारा जो भी क्लास वर्क अथवा होमवर्क दिया जाता है उस पर अभिभावक को अपने बच्चों के साथ कम से कम आधे घंटे का समय दिया जाना चाहिए । जिससे की बच्चे अपना कार्य अपने जिम्मेवारी के साथ करें तथा उन्हें लगे की हमारे भविष्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ-साथ अभिभावक भी लगे हुए हैं ।पीके विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यालय एवम विद्यालय प्रबंधन एक किसान के खेती के समान है जिस प्रकार कोई भी किसान अपने खेती में फसल में कोई कमी नहीं देखना चाहता उसी प्रकार विद्यालय भी बच्चों के विकास में कोई भी कमी नहीं देखना चाहता है उसके लिए हर प्रकार से संस्कारिक अनुशासित ,शारीरिक ,बौद्धिक, शैक्षिक मानसिक विकास पर ध्यान देता है। तथा उसे हर क्षेत्र में सफल होने के लिए कुछ ना कुछ गतिविधियां कराता रहता है। और शिक्षा देता रहता है । अभिभावक को प्रत्येक बैठक में विद्यालय में उपस्थित होना चाहिए ।बच्चों की कमियों को या शिक्षकों के शिकायत को विद्यालय में उपस्थित होकर हर अभिभावक को अपनी बात दर्ज करानी चाहिए , जिससे कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय उचित कदम उठाए। विद्यालय हर हाल में केवल और केवल बच्चों के फ्यूचर के बारे में ही सोचता है अतः सभी अभिभावक को प्रत्येक बैठक में आने की आवश्यकता होती है। पीके विश्वकर्मा ने अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक महीने के प्रत्येक दूसरे शनिवार को की जाएगी । जिसमें बच्चों के मासिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी । जिससे की बच्चों में आ रहे कर्मियों पर ध्यान दिया जा सके और बच्चे का संपूर्ण विकास हो सके। इसी के साथ बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । तथा बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षाफल अभिभावक ने देखा तथा काफी उत्साहित हुए और खुश हुए तथा सभी अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों को  धन्यवाद दिया तथा उनके द्वारा किए गए परिश्रम हेतु आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावक ने सहमति दी कि  भविष्य में भी अभिभावक विद्यालय का सहयोग करेंगे तथा हर बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। साथ में ही अभिभावक में सिद्धार्थ त्रिपाठी धीरज त्तिवारी हरिशंकर गोर राम सेवक शेषनाथ यादव प्रसिद्ध नारायण सिंह राजन प्रजापति प्रभाकर रावत घनश्याम पांडे  राजवती संजू संध्या देवी रुचि महिमा सुनील गुप्ता सुनीता देवी संध्या गुप्ता पिंकी सिंह नीतू रुचि रिंकू पांडे रीता देवी रामनिवास सुनील गुप्ता नंदलाल संजू संध्या देवी  विजय तिवारी शैलेंद्र सरिता रंजन लक्ष्मी देवी शंभू चौरसिया अखिलेश कुशवाहा रामनिवास यादव रामसेवक चौरसिया आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य की तरफ से सभी का बहुत-बहुत आभार।

धन्यवाद।

लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल रुद्रपुर रोड नजदीक लक्ष्मी नारायण मंदिर बेलडा ड़ कठिनाइयां देवरिया।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट