Happy new year 2o18

Happy New Year 2018 Wishes in Hindi Language


  • नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
    नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
    नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
    नए वर्ष हार्दिक बधाई

  • आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
    सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
    आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
    और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!

  • सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
    सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

  • ये फूल ये खुशबू ये बहार !
    तुमको मिले ये सब उपहार !!
    आसमा के चाँद और सितारे !
    इन सब से तुम करो सृंगार !!
    तुम खुश रहों आवाद रहों..
    खुशियों का हो ऐसी फुहार !
    हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
    दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
    जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

  • आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
    और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
    आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

  • बीत गया जो साल, भूल जाए
    बीत गया जो साल, भूल जाए
    इस नए साल को गले लगाये!
    करते है दुआ हम रब से सर झुका के
    इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

  • दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
    खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
    नाम है मेरा एस सम एस,
    आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

  • पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
    पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
    पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
    नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!

  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
    चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
    पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
    यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

  • कबीर जी ने कहा था,
    कल करे सों आज कर,
    आज करे सों अब,
    नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
    2018 नव वर्ष की शुभकामनायें

  • एक – खूबसूरती!
    एक – ताजगी!
    एक – सपना!
    एक – सच्चाई!
    एक – कल्पना!
    एक – अहसास!
    एक – आस्था!
    एक – विश्वास!
    यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

  • डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
    तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
    खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
    तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!

  • आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
    सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
    आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
    खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!

  • सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,
    आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
    इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,
    न्यू इयर 2018 को हम सब करे वैलकम!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट