26 januwary 2019

प्रिय दोस्तों
२६ जनवरी२०१९ को लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल में रुद्रपुर रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर से १०० मीटर पछिम दिशा देवरिया सदर में स्कूल के छात्र /छात्रवों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए कार्यक्रम में बच्चों के माता/पिता अभिभावक उपस्थित रहे थे . बच्चों ने रिपब्लिक डे पर स्पीच ,भाषण के साथ अनेक प्रकार के देशभक्तिइ गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जिसे उपस्थित अभिभावकों ने सराहा . अभिभावकों ने माना की इस विद्यालय में अछ्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार भी दिए जाते है .लोगों ने माना की शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय बहुत ही अच्छा है .
सभा में उपस्थित सभी अभिभावक का आभार व्यक्त करते है . कि आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय समय दिया . आप ने अपने बच्चों तथा विद्यालय को समझा .
सभीको रिपब्लिक डे बहुत बहुत बधाईयाँ
पी के विश्वकर्मा
प्रधानाचार्य [लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल देवरिया सदर उत्तर प्रदेश

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट