हमारे विद्यालय के बारे में
लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल ,रुद्रपुर रोड ,
लक्ष्मीनारायण मंदिर से १०० मीटर पक्षिम देवरिया
आधुनिक युग में प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान
में रखते हुए इस विद्यालय में प्रतोयोगी विधि शिक्षा दी जाती है . इस विद्यालय में इंग्लिश का
व्यवहारिक ज्ञान भी कराया जाता है .आधुनिक युग में मनुष्य बिना अंग्रेजी के ज्ञान
के अधुरा ज्ञान महशुस करता है .बच्चोंमें किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक व
सामाजिक ज्ञान भी कराया जाता है . जिससे की समाज में वह कहीं भी अपना स्थान बना
लें .कहा गया है ‘अनुशासन ही देश को महान बनता है ; इस बात को ध्यान में रखते हुए
बच्चों में अनुशासन के साथ शिक्षा दी जाती है .बच्चों में नैतिक ज्ञान भी भरा जाता
है जिससे की वह अपने जीवन में कभी भी गलत रास्ते का चुनाव न करे .हम सभी प्रयास
करते है की बच्चों की नीव इतनी मजबूत हो की वह आगे बढ़कर अपनी मंजिल प्राप्त कर ले
.जिस दिन हमारा छात्र मंजिल प्राप्त करता है उस दिन हमें कितना ख़ुशी होती है हम बता नहीं सकते .हम उम्मीद करते है की
आपका हम पर विश्वास होगा और .आप अपने बच्चों को हमें उसे मार्गदर्शित करने हेतु
अवश्य देंगे
धन्यवाद
पी के विश्वकर्मा
[प्रधानाचार्य ]ऍम एस –सी वनस्पति विज्ञानं
लिटिल लोटस सेंट्रल स्कूल
देवरिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें