हमारा विद्यालय(little lotus central school Deoria)
हमारा विद्यालय लिटिल लोटस सेन्ट्रल स्कूल रुद्रपुर रोड देवरिया मे स्थित है।आज दिनाँक27-7-17 को लगभग 15 साल हो गये है।हम एक मध्यम वर्ग से विलाँग करते है।हमने समर्पित भावना से बच्चों को शिक्षा दिया है और दे रहे है।पर हमने इस कार्य में बहुत कुछ अनुभव किया है।हमने अनुभव किया है कि कोई भी कार्य सच्चे दिल से करने के बाद भी कुछ लोग विरोध करते है और शिकायत करते है।और ये लोग अधिक्तर वही होते है जिस पर हम नाज करते है।इसके बावजूद यदि हम अपने कार्य सच्चे मन से करते हैं, तो हम सफल रहते है और कभी टुटते नही है।हमारा विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु हमेशा के लिए समर्पित है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें