जीवन एक संघर्ष है ।जीवन के अनमोल वचन

 डार्विन ने कहा था जीवन एक संघर्ष है जिस प्रकार के बरसात में जंगल में पास पास एक ही प्रकार के या विभिन्न प्रकार के पौधे एक साथ उगते है।

लेकिन उसी में कुछ पौधे बरसात के ज्यादा जल के वजह से सूख जाते हैं कुछ पौधे भोजन न मिलने की वजह से सुख चाहते हैं तथा उसी में कुछ पौधों को जानवर खा जाते हैं, जिससे वह सूख जाते हैं ,लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो संघर्ष करते-करते बहुत ऊपर निकल जाते हैं ।और वही सफल होते हैं । वही एक मजबूत पौधे और एक विशाल वृक्ष का रूप धारण करते हैं । और जब ऐसी स्थिति आती है तो उसे कहते हैं योग्यतम की उत्तरजीविता अर्थात  जीवित होता है जो योग्य होता है।

जीवन एक संघर्ष है और इस जीवन में संघर्ष जितना ही कठिन होती है सफलता उतनी ही शानदार होती है।

जीवन में जो कुछ हम निर्णय लेते हैं वह सारे निर्णय हमारे नहीं होते उसमें से कुछ निर्णय प्रकृति के होते हैं तो कुछ निर्णय समय के अधीन होता है अतः सभी निर्णय को अपना मान लेना यह उचित नहीं है।

दो प्रकार के पहलू होती हैं एक होता है सुख जो सबको दिखता है । और दूसरा होता है दुख जो किसी को नहीं दिखता है जबकि दुख ही हमें जीना सिखाता है और दुख में ही हमें अपने और पराए की पहचान होती है तभी तो रहीम दास जी ने लिखा है कि

रहीमन  विपदा हो भली जो थोड़ी दिन होत ।

हित अनहित जगत में जान परत सब कोय ।








टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट